दो पक्षों के बीच फायरिंग में 10 साल के बच्चे समेत दो घायल, पुलिस मौके पर पहुंची

भरतपुर. जिले के रूपवास थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग में दो लोग घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से भरतपुर के लिए रैफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद घटना की जांच की जा रही है।


जानकारी अनुसार, दोनो पक्षों में आपसी रंजिश को लेकर कहासुनी के बीच फायरिंग हो गई। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मचल गया। इस दौरान 10 साल का निक्की और 60 वर्षिय बुजुर्ग मवासी गोली लगने से घायल हो गए। फिलहाल दोनों का भरतपुर में इलाज जारी है।