राजसमंद / बेटे ने धारदार हथियार से पिता के गले पर वारकर की हत्या, फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

राजसमंद. जिले के दिवेर थाना इलाके में स्थित नवलीयपग छापली गांव में सोमवार रात एक युवक ने धारदार हथियार से पिता पर हमला कर दिया और गला काटकर उनकी हत्या कर दी। बुजुर्ग के चिल्लाने पर घर में मौजूद परिजनों की आंख खुली। तब वे चीख पुकार मचाने लगे। इस बीच आरोपी ने घर वालों पर भी हमला करने का प्रयास किया। लेकिन तब तक पड़ौसियों के इकट्‌ठा हो जाने से वह हथियारों को वहीं फेंककर भाग निकला।


वारदात का पता चलने पर दिवेर थानाप्रभारी और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। आरोपी की तलाश शुरु की। उसे मंगलवार तड़के करीब तीन बजे जंगल से धरदबोचा। उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी पुत्र मानसिक रूप से कमजोर है। जिसका मेडिकल परीक्षण करवाया जाएगा। पुलिस ने मृतक के परिजनों से हत्या की रिपोर्ट लेकर बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।


दिवेर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मावलिया पग छापली निवासी पेमाराम सालवी (80) सोमवार रात को अपने घर में सो रहा था। रात करीब 9 बजे पेमाराम का बेटा अमराराम लेकर घर पहुंचा। उसने आवाज लगाते हुए दरवाजा खुलवाया। पेमाराम ने ज्योंही घर का दरवाजा खोला। तभी अमराराम ने हाथ में लिए कुल्हाड़ी व तलवार से अपने पिता पेमाराम पर हमला कर दिया और गले को धड़ से अलग कर दिया।


हमला होने पर पेमाराम की चीखें सुनकर घर में सो रहे बड़े भाई की पत्नी व बच्चे जाग गए। वहां दिल दहलाने वाला मंजर देखकर वे लोग भी चिल्लाने लगे। तब आरोपी अमराराम ने उन्हें भी मारने की कोशिश की। लेकिन चिल्लाते हुए घर से बाहर दौड़े और जंगल की तरफ भागने लगे। इस दौरान जाग होने पर इकट्‌ठा हुए मोहल्लावासी भी इकट्‌ठा हुए। उन्होंने अमराराम को पकड़ने का प्रयास किया तो वह उन्हें डराकर भाग निकला। तब उसे रात 3 बजे पकड़ा। पुलिस ने शव का


देवगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां मंगलवार को पोस्टमार्टम कर परिजनों ने सौंपा गया।