अलवर. बहरोड़ क्षेत्र में दिल्ली-जयपुर हाइवे 8 पर हुए हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक युवक घायल है। उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ट्रक के बारे में जानकारी की जा रही है।
बाइक सवार तीनों युवक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर शेरपुर गांव के पास सड़क पर बाइक लेकर चढ़ रहे थे। इस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। दो युवकों को मौत हो गई। मृतकों की पहचान देवेंद्र कुमावत और राजू के रूप में हुई है। तीसरा युवक बाइक से उछलकर दूर गिरा।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया। पुलिस मामले में ट्रक की पहचान के लिए आसपास लगे कैमरों की मदद ले रही है।