संगठित अपराधों के खिलाफ कार्रवाई

पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि आबकारी एक्ट के तहत वर्ष 2018 की अपेक्षा वर्ष 2019 में 7 फीसदी कार्रवाई अधिक की गई। इस दौरान आबकारी एक्ट में 1797 मामले दर्ज करके 1807 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं एनडीपीएस एक्ट के तहत वर्ष 2019 में 293 प्रकरण दर्ज करके 285 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही 149 अवैध हथियार, 449 कारतूस, 2 मैगजीन जब्त की गई। साथ ही 274 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।